Indore Accident: इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक में लगी आग को बुझाने में जुट गई। घटनास्थल पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
नशे में था ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर पहले एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसकी चपेट में कई लोग आ गए। टक्कर लगते ही ट्रक में आग भी लग गई। इस हादसे के बारें मे ज्यादा जानकारी देते हुए इंदौर पुलिस ने बताया कि, ट्रक चालक शराब के नशे में था। उसने पहले कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी और फिर उन्हें घसीटते हुए आगे लेकर आया। नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि वह ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।