ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है और ये नाम बिलकुल सही है। सोचिए, धूप और रेतीली जमीन में पानी की बूंदें भी मुश्किल से मिल रही हों, तब ऊंट बिना पानी पिए कई दिन कैसे जीवित रहता है। इसका राज ये है कि ऊंट जब पानी पीता है, तो वो बड़ी मात्रा में पीकर इसे अपने शरीर में स्टोर कर लेता है। जरूरत पड़ने पर ये नमी धीरे-धीरे इस्तेमाल होती है और ऊंट लंबे समय तक पानी के बिना रह सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा जीव भी है, जो अपनी पूरी जिंदगी में पानी की एक बूंद भी नहीं पीता? जी हां ये छोटा सा, अद्भुत जीव है कंगारू रैट। ये अपने खाने से ही पानी की जरूरत पूरी करता है। प्रकृति ने इसे इतनी अद्भुत क्षमता दी है कि यह बिना पानी जिंदा रह सकता है।