Indore water contamination tragedy: इंदौर में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौत ने बीजेपी सरकार को शर्मिंदा और कलंकित कर दी है। भारती ने मृतकों के लिए सरकार के तरफ से दी गई मुआवजे पर भी सवाल उठाया है।
