Get App

Indore Water Tragedy: 'जिंदगी की कीमत ₹2 लाख नहीं होती'; इंदौर मामले में BJP नेता उमा भारती ने मुआवजे पर उठाए सवाल

Indore water contamination tragedy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौत ने बीजेपी सरकार को शर्मिंदा और कलंकित कर दी है। भारती ने मृतकों के लिए सरकार के तरफ से दी गई मुआवजे पर भी सवाल उठाया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 12:52 PM
Indore Water Tragedy: 'जिंदगी की कीमत ₹2 लाख नहीं होती'; इंदौर मामले में BJP नेता उमा भारती ने मुआवजे पर उठाए सवाल
"बिहार में 20-25 हजार रूपए में लड़कियां मिल जाती हैं"

Indore water contamination tragedy: इंदौर में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला हैउन्होंने कहा कि इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौत ने बीजेपी सरकार को शर्मिंदा और कलंकित कर दी है। भारती ने मृतकों के लिए सरकार के तरफ से दी गई मुआवजे पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि किसी की जिंदगी की कीमत दो लाख रुपये नहीं होती। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा कि मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही सभी मरीजों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

उमा भारती ने शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।"

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुःख में डूबे रहते हैं। इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा। पीडितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा। यह मोहन यादव जी की परीक्षा की घड़ी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें