Get App

इंद्राणी मुखर्जी हुईं कंगाल, बेटों ने चुरा लिए 7 करोड़ कैश और गहने, बेटी विधि ने कोर्ट को बताया

विधि मुखर्जी स्पेशल CBI न्यायाधीश जे पी दारेकर के सामने हत्या के मामले में गवाह के तौर पर पेश हुईं। विधि ने दावा किया कि उनकी मां के पास अपना बचाव करने के लिए कोई पैसा नहीं बचा था। उन्होंने अदालत को बताया कि जांच एजेंसियों ने उनसे सवाल पूछे और उन्होंने उनके जवाब दिए। हालांकि, उन्होंने केंद्रीय एजेंसी या पुलिस के सामने कोई बयान दर्ज कराने से इनकार किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:58 PM
इंद्राणी मुखर्जी हुईं कंगाल, बेटों ने चुरा लिए 7 करोड़ कैश और गहने, बेटी विधि ने कोर्ट को बताया
इंद्राणी मुखर्जी हुईं कंगाल! बेटों ने चुरा लिए 7 करोड़ कैश और गहने, बेटी विधि ने कोर्ट को बताया

शीना बोरा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष को झटका देते हुए मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने मंगलवार को अदालत में जांच एजेंसियों के सामने कोई बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया और कहा कि CBI की चार्जशीट में उनके बयान वाला संलग्न दस्तावेज ‘‘जाली और मनगढ़ंत’’ हैं। विधि, इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी है, जो दोनों एक दशक पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी हैं। शीना बोरा भी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी।

मंगलवार को विधि मुखर्जी स्पेशल CBI न्यायाधीश जे पी दारेकर के सामने हत्या के मामले में गवाह के तौर पर पेश हुईं। विधि ने दावा किया कि उनकी मां के पास अपना बचाव करने के लिए कोई पैसा नहीं बचा था, क्योंकि मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी के बेटों राहुल और राबिन ने उनके करोड़ों रुपए के पैतृक आभूषण और उनके अकाउंट से सात करोड़ रुपए की नकदी चुरा ली थी।

गवाह ने कहा कि इस तरह, इस मामले में जमानत पर बाहर आई इंद्राणी मुखर्जी को झूठा फंसाने का उनका साफ उद्देश्य था।

विधि मुखर्जी ने माना कि उन्हें पहले मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस और फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने अदालत को बताया कि जांच एजेंसियों ने उनसे सवाल पूछे और उन्होंने उनके जवाब दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें