शीना बोरा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष को झटका देते हुए मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने मंगलवार को अदालत में जांच एजेंसियों के सामने कोई बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया और कहा कि CBI की चार्जशीट में उनके बयान वाला संलग्न दस्तावेज ‘‘जाली और मनगढ़ंत’’ हैं। विधि, इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी है, जो दोनों एक दशक पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी हैं। शीना बोरा भी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी।