Get App

Jaipur Suicide Case: जयपुर स्टूडेंट सुसाइड केस में नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस जारी, CBSE जांच में मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप

Jaipur Schoolgirl Suicide Case: CBSE की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित स्टूडेंट को क्लासमेट्स लगातार बुली करते थे। इसमें गाली-गलौज और सेक्सुअल बातें भी शामिल थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना वाले दिन बच्ची काफी परेशान थी। उसने मदद के लिए दो बार अपनी क्लास टीचर से बात की थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:35 PM
Jaipur Suicide Case: जयपुर स्टूडेंट सुसाइड केस में नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस जारी, CBSE जांच में मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप
Jaipur Schoolgirl Suicide Case: जांच में आई चूक को बोर्ड ने मेंटल-वेल-बीइंग गाइडलाइंस का गंभीर उल्लंघन बताया है

Jaipur Schoolgirl Suicide Case: अमायरा सुसाइड केस में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस जारी किया है। क्लास 6 की स्टूडेंट अमायरा की मौत की शुरुआती जांच में सेफ्टी प्रोटोकॉल, बुलीइंग रोकने और मदद के लिए बार-बार गुहार लगाने पर स्कूल के रिस्पॉन्स में गंभीर कमियां सामने आई हैं। एक नवंबर को स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदने के बाद बच्ची की मौत हो गई थी। इस घटना की कई जांचें हुई हैं। फिलहाल, कैंपस सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को लेकर काफी चिंताएं हैं।

CBSE की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित स्टूडेंट को क्लासमेट्स लगातार बुली करते थे। इसमें गाली-गलौज और सेक्सुअल बातें भी शामिल थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना वाले दिन बच्ची काफी परेशान थी। उसने मदद के लिए दो बार अपनी क्लास टीचर से बात की थी। लेकिन, जांच में पाया गया कि उसे किसी भी समय स्कूल काउंसलर के पास नहीं भेजा गया था। इस चूक को बोर्ड ने अपनी सुरक्षा और मेंटल-वेल-बीइंग गाइडलाइंस का गंभीर उल्लंघन बताया है।

CBSE अधिकारियों ने कहा कि स्कूल बच्चों की सुरक्षा के बेसिक उपाय करने में नाकाम रहा। इसमें शिकायतों को डॉक्यूमेंट करना, ट्रेंड काउंसलर को शामिल करना और सीनियर स्टाफ को अलर्ट करना शामिल था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन गलतियों से स्कूल के अंदरूनी सुरक्षा के खराब सिस्टम उजागर हो गए। बुलिंग रोकने और स्टूडेंट मेंटल हेल्थ सपोर्ट पर बोर्ड के जरूरी नियमों का उल्लंघन हुआ।

जांच के नतीजे घटना के बाद स्कूल के बर्ताव के बारे में पेरेंट्स की संस्थाओं और अधिकारियों के आरोपों के बैकग्राउंड में आए हैं। पुलिस ने कहा कि मामला पहली नजर में सुसाइड का लग रहा है। घटनाओं के सिलसिले को जोड़ने के लिए CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। बिल्डिंग से कूदने के बाद उसको पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें