रविवार, 13 जुलाई, दिन के साढे़ ग्यारह बजे। कश्मीर यूनिवर्सिटी का बारामूला स्थित नॉर्थ कैंपस। इसके ऑडिटोरियम में लोग खचाखच भरे हुए हें। महिलाएं, युवक, बुजुर्ग, बच्चे सभी। सामने मंच पर हैं जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, चीफ सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी तक। मंच से उदघोषणा होती है, वजाहत स्वागत भाषण देंगे।