Get App

Kathua Cloudbrust: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से भयंकर तबाही, 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

Kathua Cloudbrust: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में बादल फटा, जिससे गांव का संपर्क बाकी इलाकों से टूट गया और भारी नुकसान हुआ है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 12:03 PM
Kathua Cloudbrust: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से भयंकर तबाही, 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल
रविवार तड़के कठुआ के घाटी और जंगलोत गांवों में बादल फटने से अचानक भारी जलसैलाब आ गया

Kathua Cloudbrust: जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं ने कहर बरपाया हुआ है। किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। रविवार तड़के हुई इस घटना से इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। कठुआ के घाटी और जंगलोत गांवों में बादल फटने से अचानक भारी जलसैलाब आ गया। इस सैलाब की चपेट में आकर कई घर मलबे में तब्दील हो गए। पानी लोगों के घरों में घुस गया और रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और यहां तक कि कठुआ पुलिस स्टेशन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में भी बादल फटा, जिससे गांव का संपर्क बाकी इलाकों से टूट गया और भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत तथा बचाव कार्य जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें