Kathua Cloudbrust: जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदाओं ने कहर बरपाया हुआ है। किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। रविवार तड़के हुई इस घटना से इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। कठुआ के घाटी और जंगलोत गांवों में बादल फटने से अचानक भारी जलसैलाब आ गया। इस सैलाब की चपेट में आकर कई घर मलबे में तब्दील हो गए। पानी लोगों के घरों में घुस गया और रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और यहां तक कि कठुआ पुलिस स्टेशन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है।