130th Constitution Amendment Bill: 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित कर दी गई है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे कई विपक्षी दलों ने संविधान संशोधन विधेयक की जांच के लिए संसद की संयुक्त समिति का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि समिति में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके के सदस्य शामिल नहीं है। हालांकि, शरद पवार और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी शामिल हुई है।
