Get App

Kangana Ranaut: 'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ...'; हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों से अपना ही दुखड़ा रोने लगीं कंगना रनौत, वीडियो वायरल

Kangana Ranaut News: मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार (18 सितंबर) को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान जब पीड़ितों ने कंगना से अपनी परेशानी बताई तो वह खुद अपना दुखड़ा रोने लगीं। वीडियो सामने आने के बाद उनकी आचोलना हो रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:56 PM
Kangana Ranaut: 'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ...'; हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों से अपना ही दुखड़ा रोने लगीं कंगना रनौत, वीडियो वायरल
Kangana Ranaut News: कंगना ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनके रेस्टोरेंट में कल सिर्फ 50 रुपये का ही बिजनेस हुआ

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार (18 सितंबर) को कुल्लू जिले के मनाली में सोलंग और पलचान के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जब एक महिला ने कंगना से अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने खुद अपना दुखना रोना शुरू कर दिया।

महिला ने बारिश से हुए नुकसान की शिकायत की तो कंगना ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनका रेस्टोरेंट भी यहीं है। उसमें कल सिर्फ 50 रुपये का ही बिजनेस हुआ। जबकि वह 15 लाख रुपये सैलरी देती हैं। कंगना रनौत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में आई बाढ़ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोगों को उनकी स्थिति पर भी विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, "सोचिए, मुझपर क्या बीतती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है.. उसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है। 15 लाख की सैलरियां ही हैं, 50 रुपये का बिजनेस हुआ। मुझपर क्या बीत रही होगी, मेरी दर्द भी आप समझिए ना...। मैं भी इंसान ही हूं..मैं भी अकेली लड़की हूं इस समाज में आपकी ही तरह सिंगल विमन हूं... मेरी भी आपदा समझिए। मुझे आप ऐसे अटैक मत कीजिए...।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी सांसद गुरुवार को जब हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं तो उन्हें "कंगना वापस जाओ, तुमने देर कर दी" जैसे नारों का सामना करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें