Kanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक 17 साल के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 12वीं कक्षा का छात्र रौनक पाठक अपने परिवार के साथ साकेत नगर में रहता था और बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ता था। बताया जाता है कि 2023 में 10वीं कक्षा में रौनक ने अपने जिले में सबसे अच्छे नंबर प्राप्त किए थे और जिला टॉप किया था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रेलवे पुलिस के हवाले से बताया कि छात्र ने 12 कक्षा की फिजिक्स प्री-बोर्ड परीक्षा से कुछ घंटे पहले आत्महत्या कर ली। उसकी अचानक मौत से उसके आस-पड़ोस और स्कूल में शोक की लहर है। सभी रौनक को एक होनहार और मेहनती किशोर के तौर पर जानते थे, जिसका भविष्य उज्जवल था। बता दें, रौनक ने अपनी क्लास 10 बोर्ड एग्जाम में शानदार 97.4 परसेंट नंबर हासिल किए थे। इसके बाद उसके कोचिंग इंस्टीट्यूट में पूरी ट्यूशन माफ कर दी गई थी।
एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले उसके पिता आलोक पाठक ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे घर से निकला था। उसे अपने प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए जाना था। जब काफी समय तक उसका कोई संपर्क नहीं मिला और उसके फोन पर बार-बार बात करने की कोशिशें फेल हो गईं, तो उनकी चिंता बढ़ गई। किसी अनहोनी की आशंका से उसकी बहन ने पिता के साथ मिलकर आस-पास के इलाकों में उसे ढूंढना शुरू कर दिया।
कुछ घंटों बाद पुलिस अधिकारियों ने उनका सबसे बुरा डर सच होने की जानकारी दी। उन्होंने परिवार को बताया कि लड़के की मोटरसाइकिल जूही रेलवे यार्ड के पास मिली है। इसके तुरंत बाद, उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक के पास पड़ी मिली। पीटीआई से बात करते हुए, उसके पिता ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इकलौता बेटा इतना बड़ा कदम उठाएगा। वह बहुत होशियार था।”
मामले में आगे की जांच जारी है। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने PTI को बताया कि मौत की सही वजह पता लगाने के लिए बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर के हवाले से कहा गया, "सुसाइड के पीछे की वजह साफ नहीं है। हम उसके मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं और उसके दोस्तों से बात कर रहे हैं।"