Kanwar Yatra 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे चार कांवड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान ने बताया कि यह घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (NH-3) के पास शिवपुरी लिंक रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार लापता हैं। लेकिन वाहन मालिक की पहचान हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के अनुसार, कांवड़िये घाटीगांव के पास सिमरिया गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
अलवर में दो कांवड़ियों की मौत
एक अन्य घटना में राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बिचगांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में फेरी लगा रहे थे। इस समूह में शामिल एक ट्रक बिजली के लटके हुए तार से टकरा गया जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इससे दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, "दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए।" हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रूट जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीचे लटक रहे तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं, लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के समुचित इलाज एवं घटना के कारणों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल, दोनों मामले की जांच जारी है।
सावन शिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश समेत देशभर के विभिन्न शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विश्व भूषण मिश्रा ने कहा, "आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।" पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए विशेष निगरानी की जा रही है।
संभल जिले में करीब 46 साल बाद खोले गए प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे एसडीएम विकास चंद्र ने कहा, "इस मंदिर को 46 साल बाद खोला गया है और हम संभल की खोई हुई पहचान फिर से वापस लाने पर काम कर रहे हैं।" मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु दीपक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमें इस प्राचीन मंदिर में पूजा और जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला है। यह भोले बाबा की ही कृपा है।"