Get App

Vande Bharat: अब 'वंदे भारत' ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों में फ्री सफर! ऐसे यात्रियों को पीएम मोदी इस तारीख कों देंगे तोहफा

Katra to Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को जम्मू प्रांत की निर्धारित यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां वह कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस यात्रा के जरिए आखिरकार कश्मीर घाटी को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 10:41 PM
Vande Bharat: अब 'वंदे भारत' ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों में फ्री सफर! ऐसे यात्रियों को पीएम मोदी इस तारीख कों देंगे तोहफा
Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा (फाइल फोटो)

Katra-Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू-श्रीनगर 'वंदे भारत ट्रेन' सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने का प्रतीक होगा। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे। वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से शुरू करेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन पर अभी नवीनीकरण का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, रेल संपर्क परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई थी। भारतीय रेलवे के अधिकारियों को बताया कि पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करना फ्री होगा। हालांकि, अगर उन्हें सीट की जरूरत होगी तो वह उसे पूरा किराया देना होगा।

रेलवे ने की पुष्टि

भारतीय रेलवे इस वीकेंड से कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 19 अप्रैल तक कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का अंतिम किराया चार्ट जारी करेगा। इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन और रखरखाव उत्तर रेलवे (एनआर) जोन द्वारा किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें