Katra-Srinagar Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू-श्रीनगर 'वंदे भारत ट्रेन' सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने का प्रतीक होगा। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे। वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।