उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के पास की है, जहाँ चलती बस में सवार एक व्यापारी से दो बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया। भागते वक्त बदमाशों में से एक का बैग हाईवे पर गिर गया, जिससे उसमें रखा कैश सड़क पर बिखर गई। जैसे ही लोगों ने सड़कों पर नोट देखे, वहां मौजूद राहगीरों और ढाबे पर बैठे लोगों में पैसे लूटने की होड़ मच गई।