केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी से बचाने के लिए भारत सरकार ने सारे कूटनीतिक प्रयास कर लिए हैं, लेकिन अब स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर हो सकती है। यह जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने दी, जब दो दिन बाद यमन में निमिषा की फांसी की तारीख 16 जुलाई तय है। निमिषा प्रिया पर 2017 में यमन के एक कारोबारी तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप है।