Bengaluru Infrastructure Row: बायोकॉन की संस्थापक और भारतीय उद्योग जगत की प्रमुख हस्ती किरण मजूमदार शॉ ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दिग्गज कारोबारी ने कांग्रेस नेताओं से अपने भतीजे की शादी में आमंत्रित करने के लिए मुलाकात की। लेकिन ये मुलाकातें अलग वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, ये मुलाकातें बेंगलुरु में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर शॉ और कर्नाटक के मंत्रियों के बीच तीखी बहस के बाद हुई है।
