Attack on CJI Gavai: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (6 अक्टूबर) को एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। 'बार एंड बेंच' के अनुसार, अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते वकील को पकड़कर बाहर निकाल दिया। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने पीटीआई को बताया कि शीर्ष अदालत में कार्यवाही के दौरान वकील की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई की ओर जूता फेंक दिया। इसके बाद अदालत में हंगामा मच गया। CJI बी आर गवई ने व्यक्ति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उन पर हमले की कोशिश के बाद कहा, 'ये चीजें मुझ पर असर नहीं डालतीं।'