Get App

Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में मची अफरातफरी, 250 मरीज सुरक्षित, एक की मौत

Lucknow lokbandhu hospital: अग्निकांड के बाद लोकबंधु अस्पताल से 250 मरीजों को सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया और अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। पूरे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आग लगने का कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 8:36 AM
Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में मची अफरातफरी, 250 मरीज सुरक्षित, एक की मौत
Lucknow: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग।

सोमवार रात करीब 9:30 बजे लखनऊ के आशियाना स्थित सरकारी लोकबंधु अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत अस्पताल की दूसरी मंजिल से हुई, जिसने तेजी से आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वार्डों में उस समय करीब 55 मरीज भर्ती थे। आग इतनी तेजी से फैली कि मरीजों और तीमारदारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। चारों तरफ धुआं भर गया और अस्पताल में भगदड़ के हालात बन गए। चीख-पुकार के बीच डॉक्टरों, स्टाफ और तीमारदारों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया।

मौके की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा न सिर्फ अस्पताल प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता बढ़ाता है।

जान जोखिम में डालकर बचाए 250 मरीज

आग लगने के बाद डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल कर्मियों और तीमारदारों ने मिलकर 250 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ मरीजों और परिजनों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। वहीं, हादसे में एक 61 वर्षीय मरीज की मौत हो गई, जिसकी पहचान राजकुमार प्रजापति के रूप में हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें