सोमवार रात करीब 9:30 बजे लखनऊ के आशियाना स्थित सरकारी लोकबंधु अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत अस्पताल की दूसरी मंजिल से हुई, जिसने तेजी से आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वार्डों में उस समय करीब 55 मरीज भर्ती थे। आग इतनी तेजी से फैली कि मरीजों और तीमारदारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। चारों तरफ धुआं भर गया और अस्पताल में भगदड़ के हालात बन गए। चीख-पुकार के बीच डॉक्टरों, स्टाफ और तीमारदारों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया।