Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में चल रही जांच के बीच एक बड़ी कार्रवाई हुई है। अधिकारियों ने डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला कथित तौर पर 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत से जुड़ा है, जिसे कथित तौर पर डॉ. सोनी ने अवैध रूप से दिया था। बता दें कि इस मामले में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स और डॉ. सोनी के खिलाफ BNS 276, BNS 105, और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 27A के तहत शिकायत दर्ज की गई है।