Get App

Jhalawar School Roof Rollapse: राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से मलबे में दबे 60 बच्चे, 4 की मौत

Rajasthan News: सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी तभी स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक घटना में अनुमान है कि 60 से ज्यादा बच्चे मलबे में दब गए हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:09 AM
Jhalawar School Roof Rollapse: राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से मलबे में दबे 60 बच्चे, 4 की मौत
आज सुबह बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ रहे थे, तभी अचानक एक कक्षा की छत नीचे आ गिरी

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोद गांव में एक सरकारी स्कूल में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह की प्रार्थना के बाद स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक घटना में अनुमान है कि 60 से ज्यादा बच्चे मलबे में दब गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 4 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। JCB की मदद से तेजी से मलबा हटाने का काम चल रहा है ताकि दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला जा सके।

घायल बच्चों को मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

सुबह करीब 8:30 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद करीब साढ़े आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि यह स्कूल काफी पुराना था और इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद इसकी बिल्डिंग में सीलन आ रखी थी और जर्जर हो गई थी। आज सुबह बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ रहे थे, तभी अचानक एक कक्षा की छत नीचे आ गिरी। इससे वहां बैठे बच्चे मलबे में दब गए। हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे स्कूल की तरफ दौड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें