Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोद गांव में एक सरकारी स्कूल में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह की प्रार्थना के बाद स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक घटना में अनुमान है कि 60 से ज्यादा बच्चे मलबे में दब गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 4 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। JCB की मदद से तेजी से मलबा हटाने का काम चल रहा है ताकि दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला जा सके।