Get App

Anaya Bangar: 'उसे सब जानते हैं...', अनाया बांगर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'फेमस क्रिकेटर ने भेजी थी न्यूड फोटो'

Anaya Bangar: अनाया पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं और खुद भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेल चुकी हैं। मैदान के अलावा वह ट्रांसजेंडर लोगों को महिला क्रिकेट में शामिल करने की वकालत करती रही हैं

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 2:50 PM
Anaya Bangar: 'उसे सब जानते हैं...', अनाया बांगर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'फेमस क्रिकेटर ने भेजी थी न्यूड फोटो'
जब एक कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वह भेजने वाले को जानती हैं, तो अनन्या ने कहा, 'उससे सब जानते हैं'

Anaya Bangar: क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी क्रिकेटर और LGBTQ+ को प्रमोट करने वाली अनाया बांगर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने Amazon MX Player के रियलिटी शो 'Rise And Fall' में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अनाया ने दावा किया है कि एक फेमस क्रिकेटर ने उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजी थी। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

'उसे सब जानते हैं...'

शो में अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हुए अनाया ने बताया, 'पिछले साल नवंबर में मैं सार्वजनिक तौर पर सामने आई थी। फिर दिसंबर-जनवरी में मैं सोशल मीडिया पर जो मन में आता था, वो पोस्ट करती थी। अचानक एक क्रिकेटर ने मुझे ऐड किया और हमारी कोई बात नहीं हुई, उसने सीधे एक फोटो भेज दी। उस तरह की फोटो।' जब उनसे पूछा गया कि क्या फोटो अश्लील थी, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अब समझ लो।' और जब दूसरे कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वह भेजने वाले को जानती हैं, तो अनन्या ने कहा, 'उसे सब जानते हैं।' उनके इस बयान से शो में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनाया ये बात कह रही हो। उन्होंने इससे पहले भी कई बार ये बात सार्वजनिक कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि एक क्रिकेटर ने उन्हें अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी थीं और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें