Get App

Zubeen Garg Death Case: जुबीन की मौत के मामले में पूर्वोत्तर महोत्सव के आयोजक और प्रबंधक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी-हिमंत बिस्वा सरमा

Zubeen Garg Death Case: जुबिन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में पर्फॉमेंस देने गए थे, जहां 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई। असम के लोगों का एक बड़ा वर्ग उनकी मौत की गहन जांच की मांग कर रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 11:11 AM
Zubeen Garg Death Case: जुबीन की मौत के मामले में पूर्वोत्तर महोत्सव के आयोजक और प्रबंधक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी-हिमंत बिस्वा सरमा
जुबीन की मौत के मामले में पूर्वोत्तर महोत्सव के आयोजक और प्रबंधक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Zubeen Garg Death Case: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि गायक की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं।

गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जहां 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई। असम के लोगों का एक बड़ा वर्ग उनकी मौत की गहन जांच की मांग कर रहा है।

फेसबुक लाइव पर, सरमा ने कहा कि महंत और शर्मा 6 अक्टूबर को गुवाहाटी आकर अपना बयान दें, अन्यथा पुलिस उनकी तलाश में अभियान तेज़ कर देगी। उन्होंने कहा, "हम ज़ुबीन के लिए न्याय चाहते हैं। सार्वजनिक मंचों पर सामने आई बातों और अब तक की पुलिस जाँच के आधार पर, महंत, शर्मा और कुछ अन्य लोगों को बहुत कुछ जवाब देना होगा। इस फेसबुक लाइव के माध्यम से, मैं महंत और शर्मा से कहना चाहता हूँ कि जनता के धैर्य की परीक्षा न लें।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिए गए हैं ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें। उन्होंने कहा, "छह अक्टूबर को हम आप दोनों को असम में चाहते हैं। चूंकि वहां दुर्गा पूजा चल रही है, इसलिए हम नहीं चाहते कि वे अभी आएं। लेकिन उसके बाद, वे फेसबुक पर बयान देकर या सोशल मीडिया पर खुले पत्र लिखकर बच नहीं सकते।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें