नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को एक जेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि अब तक दो दर्जन से ज्यादा जेलों से 15,000 से ज्यादा कैदी फरार हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि ताजा घटनाक्रम के साथ, मंगलवार से भड़की हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में मरने वाले कैदियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। नेपाल की हिंसा का असर भारत सीमावर्ती राज्यों तक पहुंच गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हाल के दिनों में नेपाल की अलग-अलग जेलों से फरार हुए 35 कैदियों को गिरफ्तार किया है, अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।