Get App

नेपाल में जेल तोड़ कर भागे 15,000 कैदी, भारत में पकड़े गए 35, बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट पर SSB

Nepal Protest: अधिकारियों के अनुसार, सभी बॉर्डर एंट्री प्वाइंट पर कड़ी निगरानी के कारण यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में बड़े पैमाने पर जेल तोड़ने की खबरें आने के बाद SSB की बढ़ाई गई सतर्कता के तहत ये गिरफ्तारियां की गईं। सीमापार नेपाल में प्रदर्शनकारियों के जेलों पर हमले करने और अराजकता के चलते देशभर में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 2:57 PM
नेपाल में जेल तोड़ कर भागे 15,000 कैदी, भारत में पकड़े गए 35, बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट पर SSB
दिल्ली बाजार जेल से भागने के बाद पकड़े गए कौदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करती हुई नेपाली सेना (PHOTO-AP)

नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को एक जेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि अब तक दो दर्जन से ज्यादा जेलों से 15,000 से ज्यादा कैदी फरार हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि ताजा घटनाक्रम के साथ, मंगलवार से भड़की हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में मरने वाले कैदियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। नेपाल की हिंसा का असर भारत सीमावर्ती राज्यों तक पहुंच गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हाल के दिनों में नेपाल की अलग-अलग जेलों से फरार हुए 35 कैदियों को गिरफ्तार किया है, अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

इनमें से 22 उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल बॉर्डर पर, 10 बिहार में और तीन पश्चिम बंगाल में पकड़े गए। इस घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों को भारत-नेपाल सीमा पर अलग-अलग चौकियों पर रखा गया था।

अधिकारियों के अनुसार, सभी बॉर्डर एंट्री प्वाइंट पर कड़ी निगरानी के कारण यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में बड़े पैमाने पर जेल तोड़ने की खबरें आने के बाद SSB की बढ़ाई गई सतर्कता के तहत ये गिरफ्तारियां की गईं।

भारत के सीमा सुरक्षा बल, SSB को भगोड़ों को भारतीय इलाकों में घुसपैठ करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए सीमा का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें