मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाली घटना हुई, जहां पर एक कुत्ते के नाम को लेकर लड़ाई हो गई। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई की मामला थाने तक पहुंच गया। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के उपनाम 'शर्मा' पर रख दिया। गुरुवार रात विवाद हो गया जब पड़ोसी भूपेंद्र सिंह ने अपने पालतू कुत्ते को 'शर्मा जी' कहकर बुलाया, जिसके बाद से दोनों लोगों में काफी विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट तक की नौबत आ गई और अब इस घटना की आधिकारिक शिकायत दर्ज हो चुकी है।