Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऐप-बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विस प्लेटफॉर्म का IPO आखिरी दिन यानी 12 सितंबर को 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके चलते ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी के IPO की GMP में भी तगड़ा उछाल दिख रहा है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 98–103 रुपये प्रति शेयर रखा था। इससे पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।