SBI Specialist Officer Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एमबीए या तकनीकी योग्यता प्राप्त युवाओं के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। ये उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है, जो फाइनेंस या डिजिटल टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं। इसके तहत 122 स्पेशलिस्ट अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।