Get App

SBI Specialist Officer Recruitment: 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक लाख तक मिलेगी सैलरी

SBI Specialist Officer Recruitment: अगर आपके पास कोई विशेष योग्यता है, तो आप एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है। इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:58 PM
SBI Specialist Officer Recruitment: 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक लाख तक मिलेगी सैलरी
एमबीए, बीई, बीटेक, सीए, सीएस योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन।

SBI Specialist Officer Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एमबीए या तकनीकी योग्यता प्राप्त युवाओं के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। ये उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है, जो फाइनेंस या डिजिटल टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं। इसके तहत 122 स्पेशलिस्ट अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 2 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) : 63 पद

मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) : 34 पद

डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) : 25 पद

शैक्षणिक योग्यता

पदों के हिसाब से योग्यता अलग-अलग है। लेकिन किसी भी वर्ग में स्नातक होना जरूरी है। इसमें भी एमबीए (फाइनेंस), पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम, एएमएस (फाइनेंस), सीए, सीएफए या आईसीडब्लूए को प्राथमिकता दी जाएगी। बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या मास्टर्स (आईटी/डिजिटल टेक्नोलॉजी) योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें