Market mantra : बाजार पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड बदलने के संकेत दे रहा है। RBI की दरों में कटौती के बाद GST में कमी के साथ ट्रंप के रुख में नरमी जैसे कई ट्रिगर्स बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे बाजार में कहां दांव लगाना चाहिए। MARKET INSIGHTS और कमाई वाली थीम्स पर चर्चा करते हुए HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने कहा कि SIP को लेकर निवेशकों में जागरुकता बढ़ी है। SIP में लगातार निवेश बढ़ रहा है। 2016 में हर महीने SIP में 4000 करोड़ रुपए का निवेश देखने को मिला था। लगातार दूसरे महीने में SIP निवेश शिखर के करीब है। फ्लैक्सी कैप फंड में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है।