Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, JSW Cement और Angel One समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement), एंजेल वन (Angel One) और कल्पतरू प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 16:10
Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, JSW Cement और Angel One समेत इन 10 शेयरों का रहा दिन

SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹33.57 (+1.54%)
स्पाइसजेट ने एक ऐसी डील पूरी की है जिससे इसे $7.96 करोड़ के कैश मेंटेनेंस रिजर्व और $99 लाख क्रेडिट का एक्सेस मिलेगा। इस खुलासे पर विमान कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 5.41% उछलकर ₹34.85 पर पहुंच गए। डील से कंपनी की कैश फ्लो पोजिशन में सुधार की उम्मीद है और कारोबारी ढांचे में बदलाव को सपोर्ट मिलेगा।

GAIL (India) । मौजूदा भाव: ₹178.95 (+2.87%)
नोमुरा ने गेल इंडिया को ₹225 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.42% उछलकर ₹179.90 पर पहुंच गए। नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से गेल इंडिया को एकमुश्त बड़ा फायदा मिल सकता है।

Acme Solar । मौजूदा भाव: ₹313.15 (+3.59%)
एसीएमई सोलर को 400 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए एसबीआई से ₹3,892 करोड़ की प्रोजेक्ट फंडिंग मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.16% उछलकर ₹317.90 पर पहुंच गए।

Kalpataru Projects International । मौजूदा भाव: ₹1285.00 (+1.96%)
कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को ₹2,720 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.38% उछलकर ₹1302.95 पर पहुंच गए। ये ऑर्डर्स पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज सेक्टर्स के लिए है।

Apollo Micro Systems । मौजूदा भाव: ₹297.85 (+5.30%)
बीएम-21 ग्रैड रॉकेट्स के लिए रॉकेट मोटर को मिलकर बनाने और टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के लिए डायनेमिक इंजीनियरिंग के साथ साझेदारी पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.82% उछलकर ₹299.30 पर पहुंच गए।

Zodiac Energy । मौजूदा भाव: ₹398.35 (+3.94%)
जोडियाक एनर्जी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के डलिसाना में दो सोलर पावर प्लांट चालू किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹405.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इन प्लांट्स की कैपेसिटीज 1.57 MWp और 1.23 MWp हैं।

Gujarat Fluorochemicals । मौजूदा भाव: ₹3647.00 (-2.61%)
गैस लीक के चलते गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के रंजीतनगर प्लांट में काम अस्थायी तौर पर बंद हुआ तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.53% टूटकर ₹3575.00 पर आ गए। इस गैस लीक में एक शख्स की मौत हुई है।

Angel One । मौजूदा भाव: ₹2216.45 (-5.11%)
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को को बंद करने पर विचार कर रहा है और एक महीने में इसका कंसल्टेशन पेपर आ सकता है। इसके चलते एंजेल वन के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.39% टूटकर ₹2209.80 पर आ गए।

Cholamandalam Investment । मौजूदा भाव: ₹1494.40 (-1.89%)
चोलमंडलम इंवेस्टमेंट ने पूरे साल के एयूएम ग्रोथ गाइडेंस को 20-25% से घटाकर 20-23% किया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.11% टूटकर ₹1491.00 पर आ गए।

JSW Cement । मौजूदा भाव: ₹145.75 (-1.49%)
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के 3.7 करोड़ शेयरों यानी 3% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का एक महीने का लॉक-इन 10 सितंबर को खत्म होने पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.79% टूटकर ₹145.30 पर आ गए।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Sep 11, 2025 4:10 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें