SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹33.57 (+1.54%)
स्पाइसजेट ने एक ऐसी डील पूरी की है जिससे इसे $7.96 करोड़ के कैश मेंटेनेंस रिजर्व और $99 लाख क्रेडिट का एक्सेस मिलेगा। इस खुलासे पर विमान कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 5.41% उछलकर ₹34.85 पर पहुंच गए। डील से कंपनी की कैश फ्लो पोजिशन में सुधार की उम्मीद है और कारोबारी ढांचे में बदलाव को सपोर्ट मिलेगा।
GAIL (India) । मौजूदा भाव: ₹178.95 (+2.87%)
नोमुरा ने गेल इंडिया को ₹225 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.42% उछलकर ₹179.90 पर पहुंच गए। नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से गेल इंडिया को एकमुश्त बड़ा फायदा मिल सकता है।
Acme Solar । मौजूदा भाव: ₹313.15 (+3.59%)
एसीएमई सोलर को 400 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए एसबीआई से ₹3,892 करोड़ की प्रोजेक्ट फंडिंग मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.16% उछलकर ₹317.90 पर पहुंच गए।
Kalpataru Projects International । मौजूदा भाव: ₹1285.00 (+1.96%)
कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को ₹2,720 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.38% उछलकर ₹1302.95 पर पहुंच गए। ये ऑर्डर्स पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज सेक्टर्स के लिए है।
Apollo Micro Systems । मौजूदा भाव: ₹297.85 (+5.30%)
बीएम-21 ग्रैड रॉकेट्स के लिए रॉकेट मोटर को मिलकर बनाने और टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के लिए डायनेमिक इंजीनियरिंग के साथ साझेदारी पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.82% उछलकर ₹299.30 पर पहुंच गए।
Zodiac Energy । मौजूदा भाव: ₹398.35 (+3.94%)
जोडियाक एनर्जी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के डलिसाना में दो सोलर पावर प्लांट चालू किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹405.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इन प्लांट्स की कैपेसिटीज 1.57 MWp और 1.23 MWp हैं।
Gujarat Fluorochemicals । मौजूदा भाव: ₹3647.00 (-2.61%)
गैस लीक के चलते गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के रंजीतनगर प्लांट में काम अस्थायी तौर पर बंद हुआ तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.53% टूटकर ₹3575.00 पर आ गए। इस गैस लीक में एक शख्स की मौत हुई है।
Angel One । मौजूदा भाव: ₹2216.45 (-5.11%)
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सेबी वीकली F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को को बंद करने पर विचार कर रहा है और एक महीने में इसका कंसल्टेशन पेपर आ सकता है। इसके चलते एंजेल वन के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.39% टूटकर ₹2209.80 पर आ गए।
Cholamandalam Investment । मौजूदा भाव: ₹1494.40 (-1.89%)
चोलमंडलम इंवेस्टमेंट ने पूरे साल के एयूएम ग्रोथ गाइडेंस को 20-25% से घटाकर 20-23% किया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.11% टूटकर ₹1491.00 पर आ गए।
JSW Cement । मौजूदा भाव: ₹145.75 (-1.49%)
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के 3.7 करोड़ शेयरों यानी 3% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का एक महीने का लॉक-इन 10 सितंबर को खत्म होने पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.79% टूटकर ₹145.30 पर आ गए।