Get App

Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, सोमवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसका असर दोनों कंपनियों के स्टॉक पर भी दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 5:47 PM
Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, सोमवार को शेयरों पर रहेगी नजर
अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार को 3.86% की बढ़त के साथ 648.75 रुपये में बंद हुआ।

Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर देश की बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनियों में से एक अदाणी पावर लिमिटेड को मिला है। इसे बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने दिया है। इसके तहत अदाणी पावर को भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाना है।

कंपनी ने राज्य की पावर यूटिलिटी के साथ 25 साल का समझौता किया है। इसके तहत इस नए अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट से मिलने वाली बिजली सप्लाई होगी। पूरा प्रोजेक्ट 60 महीने यानी करीब 5 साल में शुरू करने का लक्ष्य है।

प्रोजेक्ट की अहम बातें

यह प्लांट 'बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट' मॉडल पर बनेगा और इसमें 800-800 मेगावाट की तीन यूनिट होंगी। बिडिंग प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम सप्लाई रेट ₹6.075 प्रति यूनिट ऑफर कर जीत गई। कंपनी इस प्रोजेक्ट और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 3 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें