देश के चार सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजेल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) को तगड़ा शॉक लगा है। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2026 में ब्रोकरेज फर्मों को करीब 26 लाख क्लाइंट्स गंवाने पड़े जिसमें से करीब 75% ने तो इन्हीं चार ब्रोकरेज फर्मों को अलविदा कहा है। सितंबर तिमाही डिस्काउंट ब्रोकरेजज फर्मों के लिए कितना बड़ा झटका रहा, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस साल 2025 के शुरुआती 9 महीने में डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों ने करीब 50 लाख एक्टिव क्लाइंट्स गंवाए जिसमें से आधे तो महज एक तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में ही खोए हैं।