BSE Share Price: वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी से जुड़े अहम अपडेट पर बीएसई के शेयर आज रॉकेट बन गए। शुरुआती कारोबारी में तो यह रेड और ग्रीन जोन में झूल रहा था लेकिन जैसे ही यह खुलासा हुआ कि वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा, इसके शेयर झूम उठे। निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से यह न सिर्फ ग्रीन जोन में आया बल्कि पिछले क्लोजिंग प्राइस से 5% से अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में एनएसई पर यह 4.26% के उछाल के साथ ₹2,486.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.03% के उछाल के साथ ₹2,505.00 पर पहुंच गया था। वहीं शुरुआती कारोबार में यह 1.26% फिसलकर ₹2355.00 पर आ गया था।