CAIT ने 2025 में दीवाली 20 अक्टूबर को मनाने की सलाह दी है, ताकि देशभर में इस त्योहार को शास्त्रों और ज्योतिषीय गणना के अनुसार उचित समय पर मनाया जाए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आचार्य दुर्गेश तारे के मुताबिक, अमावस्या की प्रदोष व्यापिनी तिथि इस साल 20 अक्टूबर को है, जो दीवाली मनाने के लिए सबसे शुभ मानी जाती है।