BSNL long-term plan: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान लेकर आती रहती है। जो सीधा प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 4G सर्विस की शुरुआत की है और अब 5G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। कुछ समय पहले BSNL ने एक एनुअल प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा दी गई थी। अब कंपनी ने एक और लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो उन ग्राहकों के लिए खास है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं।