Get App

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? TOR को लेकर आया अपडेट

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही 8वें वेतन आयोग को लेकर मांग पर सरकार ने इस साल जनवरी में हरी झंडी दे दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया था कि 8वां वेतन आयोग बनेगा और इससे कर्मचारियों की जिंदगी की क्वालिटी बेहतर होगी और खपत भी बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:00 PM
8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? TOR को लेकर आया अपडेट
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही 8वें वेतन आयोग को लेकर मांग पर सरकार ने इस साल जनवरी में हरी झंडी दे दी थी।

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही 8वें वेतन आयोग को लेकर मांग पर सरकार ने इस साल जनवरी में हरी झंडी दे दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया था कि 8वां वेतन आयोग बनेगा और इससे कर्मचारियों की जिंदगी की क्वालिटी बेहतर होगी और खपत भी बढ़ेगी। लेकिन हकीकत यह है कि घोषणा को अब 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी सरकार ने अभी तक आयोग की अधिसूचना (notification) जारी नहीं की है। यानी आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के नाम तय नहीं हुए हैं।

आखिर देरी क्यों?

सरकार की ओर से कहा गया है कि आयोग के Terms of Reference (ToR) यानी कामकाज और दायरे को लेकर अभी तक सुझाव आ रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने जनवरी और फरवरी 2025 में अलग-अलग मंत्रालयों, राज्यों और विभागों से इनपुट मांगे थे। अभी भी सुझाव मिल रहे हैं, इसलिए नोटिफिकेशन टलता जा रहा है।

कब से मिलेगा फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें