8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही 8वें वेतन आयोग को लेकर मांग पर सरकार ने इस साल जनवरी में हरी झंडी दे दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया था कि 8वां वेतन आयोग बनेगा और इससे कर्मचारियों की जिंदगी की क्वालिटी बेहतर होगी और खपत भी बढ़ेगी। लेकिन हकीकत यह है कि घोषणा को अब 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी सरकार ने अभी तक आयोग की अधिसूचना (notification) जारी नहीं की है। यानी आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के नाम तय नहीं हुए हैं।