Get App

दिल्ली में सोना 1,13,100 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, जानिये दिवाली पर कहां होगा सोना?

Gold Rate Today: स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:48 PM
दिल्ली में सोना 1,13,100 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, जानिये दिवाली पर कहां होगा सोना?
दिल्ली में नए पीक पर गोल्ड।

Gold Rate Today: स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इस साल सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। यह 31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अबतक इसमें 34,150 रुपये यानी 43.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम सभी टैक्स सहित के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि मुद्रास्फीति की चिंता, बढ़ता सार्वजनिक ऋण और अमेरिकी बढ़ोतरी की गति कम होने जैसे बाजार जोखिम बढ़ने के कारण सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का प्रवाह, विशेष रूप से एशिया में, सोने की कीमतों की तेजी के लिए एक महत्वपूर्ण कारक रहा है।’

पीएल कैपिटल के सीईओ निदेशक संदीप रायचुरा के अनुसार सोने के लिए यह एक शानदार साल रहा है। यह उछाल केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में मजबूत निवेश, दरों में कई कटौती की उम्मीद और शुल्क से जुड़े लगातार वैश्विक तनावों के कारण हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें