आपने अपना एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) चेक कर लिया है? अगर नहीं तो जल्द चेक कर लें कि इसमें कोई गलत जानकारी नहीं है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस आ रहे हैं, जिनकी वजह एआईएस में गलत जानकारी है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख करीब आ गई है। इसलिए रिटर्न फाइल करने से पहले एक बार फॉर्म16, फॉर्म 26एएस और एआईएस के डेटा को चेक कर लेना जरूरी है।