इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख करीब आ गई है। आपको रिटर्न फाइल करने में देर नहीं करना चाहिए। कई टैक्सपेयर्स उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार रिटर्न फाइल करने की 15 सितंबर की अंतिम तारीख बढ़ाएगी। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को डेडलाइन बढ़ने का इंतजार करने की जगह जल्द रिटर्न फाइल कर देना चाहिए। अंतिम तारीख को रिटर्न फाइल करने में गलती होने की संभावना रहती है। इससे आपका रिफंड अटक सकता है।