IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। ये मामला न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ के सामने आया, जहां वकील ने इसे तत्काल सुनवाई के लिए रखने की अपील की थी। पीठ ने कहा, "इसमें इतनी जल्दी क्या है? यह तो सिर्फ एक मैच है, इसे होने दीजिए। मैच रविवार को है, हम इसमें क्या कर सकते हैं?"