Get App

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा ज़िले के रायवरम मंडल में स्थित लक्ष्मी गणपति बाना सांचा पटाखा फैक्ट्री में ये हादसा हुआ है। हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अनापर्थी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बारूद तैयार करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:32 PM
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है।

आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद  पटाखा फैक्ट्री में इस दौरान कारखाने में भीषण विस्फोट हुए, जिनकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 8 घायल हैं।

इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

 शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग 

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा ज़िले के रायवरम मंडल में स्थित लक्ष्मी गणपति बाना सांचा पटाखा फैक्ट्री में ये हादसा हुआ है। हादसे में 7 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अनापर्थी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बारूद तैयार करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगीइस हादसे में आठ अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है

ज़िला पुलिस और फायरब्रिगेड विभाग की टीमें हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के साथ-साथ आसपास के इलाके को सुरक्षित करने में जुट गईं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि आग दोबाराभड़के और नजदीकी घरों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेअधिकारी अब हादसे के असली कारणों की जांच कर रहे हैं और मृतकोंघायलों की सही संख्या की पुष्टि की जा रही है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें