विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद होने की सार्वजनिक घोषणा तक, वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में व्यापार का कोई मुद्दा नहीं उठा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को भारतीय अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम व्यापार के वादे के साथ हुआ था।