Get App

2030 तक ये तीन गंभीर बीमारियां हो जाएंगी खत्म! इनमें से एक हर 5 भारतीयों में से 3 की ले लेती है जान

डिजिटल क्रिएटर के अनुसार, दुनिया भर के वैज्ञानिक इन स्थितियों से निपटने के लिए एडवांस वैक्सीन, आधुनिक उपचार और अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेडिकल छात्र क्रिस क्रिसेंथौ के अनुसार, "ये तीन बीमारियां हैं, जिनके 2030 तक पूरी तरह से खत्म हो जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:58 AM
2030 तक ये तीन गंभीर बीमारियां हो जाएंगी खत्म! इनमें से एक हर 5 भारतीयों में से 3 की ले लेती है जान
2030 तक ये तीन गंभीर बीमारियां हो जाएंगी खत्म! इनमें से एक हर 5 भारतीयों में से 3 की ले लेती है जान

मेडिकल साइंट इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब सबसे खतरनाक बीमारियों का इलाज करना महज एक सपना नहीं रह गया है। अब ऐसा लगता है कि हम ऐसी बीमारियों जड़ से खत्म करने से बस कुछ ही कदम दूर हैं। हाल ही में एक हैरान करने वाले दावे ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जब बुडापेस्ट के एक मेडिकल छात्र ने घोषणा की कि "कैंसर, अंधापन और पैरालिसिस 2030 तक पूरी तरह से खत्म हो सकता है।"

डिजिटल क्रिएटर के अनुसार, दुनिया भर के वैज्ञानिक इन स्थितियों से निपटने के लिए एडवांस वैक्सीन, आधुनिक उपचार और अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेडिकल छात्र क्रिस क्रिसेंथौ के अनुसार, "ये तीन बीमारियां हैं, जिनके 2030 तक पूरी तरह से खत्म हो जाने की उम्मीद है।"

क्रिसेंथौ के मुताबिक, "पहली बीमारी है कैंसर। कीमोथेरेपी को भूल जाइए, शोधकर्ता अब mRNA कैंसर वैक्सीन का इस्तेमाल करके आपके इम्यून सिस्टम को ट्यूमर पर सेना की तरह हमला करने के लिए ट्रेंड कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें