Meerut Blue Drum Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सौरभ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद कर फेंक दिया था। जांच के दौरान हत्या के आरोप में प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार किया गया। इस बीच हाल ही में आयोजित एक कॉलेज की LLB (Bachelor of Law) प्रवेश परीक्षा में इस केस पर आधारित एक सवाल पूछा गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस परीक्षा में सवाल पूछा गया था कि, "क्या दोनों हत्यारोपियों (साहिल–मुस्कान) को मृत्यदंड दिया जा सकता है?"