Get App

Meerut Murder Case: पति की कातिल मुस्कान का जेल में हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट, रिपोर्ट में ये खुलासा

Meerut Saurabh Murder Case: बता दें कि मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ के लाश के टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट डाल दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। वहां दोनों ने जमकर मस्ती की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 5:42 PM
Meerut Murder Case: पति की कातिल मुस्कान का जेल में हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट, रिपोर्ट में ये खुलासा
Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सैरभ राजपूत मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है।

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सैरभ राजपूत मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है। अपने पति की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान राजपूत की अब प्रेग्रेंसी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में मुस्कान रस्तोगी को पॉजिटिव बताया गया है। यानी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्रेंट हैं। जानकारी के मुताबिक, मुस्कान की जांच के लिए अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी और अब रिपोर्ट में मुस्कान रस्तोगी पॉजिटिव पाई गई है।

सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट

बता दें कि मुस्कान रस्तोगी के पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने की है। जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन ने सीएमओ को एक पत्र भेजकर मुस्कान और एक अन्य महिला कैदी की जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार को जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टरों की टीम चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची। वहां दोनों महिलाओं की मेडिकल जांच की गई, जिसमें मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव निकला।

मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर की सौरभ की हत्या 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें