Get App

तुर्की की असिस गार्ड से छिन सकता मेट्रो प्रोजेक्ट, इसी कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किए इस्तेमाल! सरकार करेगी जांच

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब भारत ने "राष्ट्रीय सुरक्षा" के हित में तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, क्योंकि अंकारा ने पाकिस्तान का पक्ष लिया था और पड़ोसी देश पर भारत के हमलों की निंदा की थी। सेलेबी, भारतीय विमानन क्षेत्र में 15 सालों से ज्यादा समय से काम कर रही है और 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 1:07 PM
तुर्की की असिस गार्ड से छिन सकता मेट्रो प्रोजेक्ट, इसी कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किए इस्तेमाल! सरकार करेगी जांच
तुर्की की असिस गार्ड से छिन सकता मेट्रो प्रोजेक्ट, इसी कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किए इस्तेमाल! सरकार करेगी जांच

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही तुर्की की कंपनी असिस गार्ड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकती है, जो वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के डिजिटल सिस्टम से जुड़ा है। यह कदम उन रिपोर्टों के बाद उठाया गया है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी के बनाए ड्रोनों का कथित तौर पर पाकिस्तान ने भारत विरोधी अभियानों में, खासतौर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, इस्तेमाल किया था। कंपनी भारत की संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में संदिग्ध तौर पर शामिल होने के कारण जांच के दायरे में है।

राज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुष्टि की कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, "राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं"।

उन्होंने लिखा, "हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी तरह की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। तुर्किये की कंपनी "असिस गार्ड", जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए।"

मंत्री ने आगे लिखा, "गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी "असिस" वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में डिजिटल सिस्टम वर्क के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर है। इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें