Microsoft invest in India: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने का वादा किया है। माइक्रोसॉफ्ट भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और ऑटोनॉमस क्षमताओं के विकास के लिए 17.5 अरब डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी। इस निवेश का मकसद देश को 'AI-फर्स्ट' भविष्य की ओर ले जाना है।
