मोदी ट्रंप के नियंत्रण में हैं, उन्हें देखकर मुझे 'मोगैम्बो खुश हुआ' डायलॉग याद आ रहा है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Attack on Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्रंप के रूस तेल बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा मोदी ट्रंप के नियंत्रण में हैं और अमेरिका दबाव में विदेश नीति तय हो रही है। कांग्रेस ने रूस तेल, अमेरिकी टैरिफ और ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ पर सवाल उठाए।

अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
मोदी ट्रंप के नियंत्रण में हैं, उन्हें देखकर मुझे 'मोगैम्बो खुश हुआ' डायलॉग याद आ रहा है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Attack on Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रूसी तेल आयात पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ट्रंप ने दावा किया था कि रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं के आयात पर टैरिफ बढ़ाने के बाद "मोदी उन्हें खुश करना चाहते थे"।

खड़गे ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि मोदी उनके (ट्रम्प के) सामने क्यों झुक रहे हैं। यह देश के लिए हानिकारक है। आपको देश के लिए खड़ा होना चाहिए। आप उनकी हर बात पर सिर हिलाते हैं। देश ने आपको प्रधानमंत्री इसलिए नहीं चुना कि आप सिर हिलाते रहें।" खड़गे ने आगे कहा, "यह देश के लिए हानिकारक है।"

दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, खड़गे ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो की हालिया गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की और 'विस्तारवादी' सोच और देशों को डराने-धमकाने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी।


उन्होंने कहा, "वेनेजुएला में बन रही स्थिति दुनिया के लिए अच्छी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी विस्तारवाद का प्रयास करता है, वह लंबे समय तक नहीं टिकता। हिटलर और मुसोलिनी जैसे लोग जा चुके हैं। गलत सोच रखने वाले और दुनिया की शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोग ठीक नहीं हैं।"

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में भूमिका निभाने के बारे में ट्रंप के बार-बार किए गए दावों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, "ट्रंप हमेशा कहते हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह बात कम से कम 70 बार कही है। इसका क्या मतलब है? कि वे एक महान व्यक्तित्व हैं और दुनिया को अपने सामने झुका सकते हैं। लेकिन दुनिया उनके सामने नहीं झुकेगी।"

खड़गे ने आगे कहा, "हम एक लोकतंत्र में रहते हैं, हमें केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही आगे बढ़ना होगा। नेहरू जी की नीति 'जीओ और जीने दो' थी। यही हमारी नीति है।"

खड़गे ने रूसी तेल के बारे में एक ऑडियो क्लिप का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने सुनने का दावा किया। उन्होंने कहा, "आज मैंने एक ऑडियो सुना जिसमें ट्रंप ने (रूसी तेल के बारे में) कहा कि उन्हें पता है कि मोदी उनका सम्मान करते हैं और उनकी बात सुनते हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि मोदी उनके नियंत्रण में हैं।"

'मोगैम्बो खुश हुआ'

उन्होंने फिल्मी डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे 'मिस्टर इंडिया' का एक डायलॉग याद आ रहा है - 'मोगैम्बो खुश हुआ'। राजदूत से बात करने के बाद ट्रंप ने कहा था 'मोगैम्बो खुश हुआ'।"

इस बीच, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है और सवाल उठाया है कि क्या भारत की विदेश नीति "अब अमेरिका द्वारा निर्देशित हो रही है?" यह सवाल ट्रंप के उस दावे के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली ने उन्हें "खुश रखने" के लिए रूस से तेल की खरीद कम कर दी है।

विपक्ष की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा रूसी तेल के लगातार आयात पर भारतीय निर्यात पर उच्च शुल्क और संभावित प्रतिबंधों की धमकी के बाद आई है। इससे पहले, कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट में ट्रंप के उस बयान को उजागर किया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि "मोदी मुझे खुश करना चाहते थे।"

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस की पोस्ट में लिखा था, "डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि भारत ने रूस से तेल की खरीद इसलिए कम कर दी क्योंकि मोदी उन्हें खुश रखना चाहते हैं। ट्रंप कहते हैं, 'मोदी मुझे खुश करना चाहते थे। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं, और मुझे खुश करना महत्वपूर्ण था।'" कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या यह निर्णय अमेरिकी दबाव में लिया गया था।

पार्टी ने कई सवाल उठाते हुए पूछा, "क्या भारत की विदेश नीति अब अमेरिका के इशारों पर चल रही है? क्या रूस से तेल आयात कम करने का फैसला ट्रंप को खुश करने के लिए लिया गया था? ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युद्धविराम कराया है और रूस से तेल खरीदने पर भारत को प्रतिबंधों की धमकी भी दे रहे हैं। मोदी चुप क्यों हैं?"

ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल आयात करना जारी रखता है तो टैरिफ बढ़ा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश करना उनके लिए जरूरी था। वे व्यापार करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं।"

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब वैश्विक स्तर पर तेल भू-राजनीति पर फिर से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिसमें वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई भी शामिल है, और ऐसे समय में जब भारत अपने ऊर्जा आयात को घरेलू ऊर्जा सुरक्षा के लिए आवश्यक बता रहा है।

यह भी पढ़ें: 'उन्हें क्यों छोड़ा जाए...', उमर खालिद-शरजील इमाम को बेल ना मिलने पर तेज प्रताप ने कही ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।