MP News: मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) में चूहों ने पिछले 48 घंटों के दौरान दो नवजात बच्चों के शरीर को कुतर दिया। उनमें शामिल एक लड़की की मंगलवार (2 सितंबर) को मौत हो गई। चूहों के हमले के बाद नवजात बच्ची की मौत के कारण एमवायएच प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। हालांकि उसका दावा है कि अलग-अलग जन्मजात विकृतियों से जूझ रही बच्ची की मौत निमोनिया के संक्रमण से हुई है। घटना के दौरान रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया है।