Muharram 2025 News: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार (5 जुलाई) शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 24 घायल हो गए। दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस सकतपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत काकोरहा गांव से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने कहा, "घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।"