Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बच्चन आंध्र प्रदेश में आयोजित सत्य साईं बाबा की शताब्दी समारोह में शामिल हुईं। इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी. किशन रेड्डी समेत कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं थीं। इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा किया जिससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस समारोह में ऐश्वर्या ने मंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं स्पीच से सबको मुरीद बना लिया। ऐश्वर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
