बिग बॉस 19 का फैमिली वीक जबरदस्त इमोशनल पल लेकर आया है। हाल ही में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुए नए प्रोडो में सिंगर अरमान मलिक की बिग बॉस हाउस में एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अरमान के घर के अंदर कदम रखते ही उनके भाई और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े। यह सीन दर्शकों के लिए इस सीजन का सबसे दिल छू लेने वाला मोंमेंट बन गया है।
