Get App

Bigg Boss 19: अरमान मलिक की एंट्री पर अमाल मलिक की आंखें हुईं नम, फैमिली वीक के खास पल कैमरे में हुए कैद

Bigg Boss 19 में फैमिली वीक के दौरान अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक के बीच हुआ भावुक मिलन दर्शकों के दिलों को छू गया। अरमान की एंट्री से अमाल के आंसू निकल आए, जिससे शो का इमोशनल पाटा और गहरा हो गया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 4:49 PM
Bigg Boss 19: अरमान मलिक की एंट्री पर अमाल मलिक की आंखें हुईं नम, फैमिली वीक के खास पल कैमरे में हुए कैद

बिग बॉस 19 का फैमिली वीक जबरदस्त इमोशनल पल लेकर आया है। हाल ही में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुए नए प्रोडो में सिंगर अरमान मलिक की बिग बॉस हाउस में एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अरमान के घर के अंदर कदम रखते ही उनके भाई और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े। यह सीन दर्शकों के लिए इस सीजन का सबसे दिल छू लेने वाला मोंमेंट बन गया है।

प्रोडो में दिखाया गया है कि जैसे ही अरमान बिग बॉस हाउस में आते हैं, अमाल उनकी तरफ देखकर फफक-फफक कर रो पड़ते हैं। दोनों भाईयों के बीच की केमिस्ट्री और गहरा प्यार दर्शकों को साफ दिखाई देता है। इस भावुक मिलन को फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा और कहा कि इस दृश्य को बिल्कुल भी एडिट या काटा नहीं जाना चाहिए।

फैमिली वीक का मकसद प्रतियोगियों को अपने घरवालों के साथ मिलाकर उनके अंदर एक अलग ही एनर्जी और मोटिवेशन लाना है। अरमान की एंट्री न केवल अमाल के लिए बल्कि पूरे घर और दर्शकों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज थी। इस सीन ने इस सीजन के टेलीकास्टिंग को और भी खास बना दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें