Credit Cards

Mumbai Monorail Video: भारी बारिश में एलिवेटेड ट्रैक पर फंसी मोनो रेल, ट्रेन के शीशे तोड़कर किया गया लोगों को रेस्क्यू

Mumbai Monorail Video: मुंबई के वाशी गाव इलाके के पास एलिवेटेड मोनो रेल अटक गई। इसकी वजह से करीब एक घंटे से लोग इसके अंदर फंसे रहे। बिजली सप्लाई की वजह से ये मोनो रेल वहीं अटक गई।

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई के वाशी गाव इलाके के पास एलिवेटेड मोनो रेल अटक गई।

Mumbai Monorail Video: मुंबई में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की रफ्तार थम सी गई है। बीते 48 घंटे में देश की आर्थिक राजधानी में इतनी बारिश हुई कि सड़कों से लेकर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के भी पहिए थम गए। मुंबई के दादर स्टेशन पर रेल पटरियों और बाहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं भारी बारिश के बीच एलिवेटेड मोनो रेल भी अटक गई।


मुंबई के वाशी गाव इलाके के पास एलिवेटेड मोनो रेल अटक गईइसकी वजह से करीब एक घंटे से लोग इसके अंदर फंसे रहे। बिजली सप्लाई की वजह से ये मोनो रेल वहीं अटक गई। वहीं मोनो रेल के फंसने से ट्रेन में मौजूद करीब 100 यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। वहीं बाद में इन यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो भी सामने आया है।

बीते 48 घंटे से हो रही है झमाझम बारिश

वहीं मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 'मैसूर कॉलोनी स्टेशन' के पास एक मोनोरेल ट्रेन इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित होने के कारण एलि​वेटेड ट्रैक पर रुक गई। एमएमआरडीए ने कहा, 'हमारी संचालन और रखरखाव टीमें पहले से ही मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही है। बता दें कि, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और इसके अलावा कुर्ला, सायन, माटुंगा,किंग सर्कल, ठाणे जैसे निचले इलाकों में जलभराव से मार्ग बंद हो गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।